गोपालगंज: आचार संहिता का चला डंडा, देर शाम तक बैनर-पोस्टरों को फाड़ते रहे स्थानीय अधिकारी
गोपालगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। इसकी घोषणा के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के बैनर-पोस्टरों पर आफत आ गयी। चुनाव घोषणा को देखते हुए कुछ संगठनों ने खुद अपना बैनर-पोस्टर हटा लिया।
लेकिन, अचार संहिता के 10 बाद खुद सीओ आदिति शंकर, राजश्व कर्मचारी शशिभूषण सिंह, सीआई सतेंद्र सिंह पुलिस बलों के साथ पंचदेवरी में लगा बैनर पोस्टर हटाने लगे। पहले पंचदेवरी बाजार में अभियान चला। इसके बाद पूरा प्रशासनिक टीम लाठी-डंडे से सभी बैनर-पोस्टर तोड़ते हुए प्रखंड क्षेत्र में निकली। इस दौरान जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, बीडीसी, पंच के अलावा वार्ड प्रतिनिधियों के बड़ी संख्या में लगे बैनर पोस्टर को तोड़ कर हटाया। देर शाम तक पंचदेवरी में यह अभियान जारी रहा।
सीओ ने बताया कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। दूसरे दिन ग्रामीण क्षेत्र में भी लगे बैनर-पोस्टर को हटाया जाएगा। संबंधित जनप्रतिनिधि या सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता खुद इसे हटा लें। दूसरे दिन प्रशासनिक टीम सार्वजनिक जगहों पर बैनर पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाएगा।