गोपालगंज: नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन, नकली देशी शराब, खाली रैपर, मशीन जब्त
गोपालगंज पुलिस ने छापामारी कर अवैध देसी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। वही मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अर्ध निर्मित नकली देसी शराब, रैपर, पैकिंग मशीन, होमिओपैथी दवा, नकली शराब का रैपर और कई अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की गयी है। पुलिस ने इस मामले में 4 कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हथुआ पुलिस के द्वारा बरवा कपरपुरा गांव में की गई है।
हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरवा कपरपुरा गांव के वीर बहादुर सिंह के घर में अवैध देसी नकली शराब का निर्माण कराया जा रहा है। इसी सूचना पर हथुआ पुलिस के द्वारा छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से 298 बोतल नकली देसी शराब, देसी शराब का खाली रैपर, पैकिंग मशीन, होमिओपैथी दवा, थर्मामीटर, सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
इस मामले में पुलिस ने बरवा कपरपुरा के निवासी वीर बहादुर सिंह, अनिल सिंह, विमलेश कुमार सिंह और आशा देवी को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के द्वारा होम्योपैथी दवा से नकली शराब बनाई जा रही थी। आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
बता दे कि गोपालगंज में पहले भी नकली जहरीली शराब पीने से कई घटनाएं हुई हैं। जिसमें खजुर्बानी कांड में 19 लोगों की मौत हुई थी। जबकि विजयीपुर के मंझवालिया में 6 लोगों की मौत हुई थी। हथुआ पुलिस द्वारा भी समय रहते बड़ी करावाई की गई है। नहीं तो नकली देसी शराब पीने से कोई अनहोनी हो सकती थी।