गोपालगंज के मोहम्मदपुर में सहेली संग शौच करने गई छात्रा की पोखरे में डूबने से हुई मौत
गोपालगंज में सहेली के संग शौच करने गयी तीसरी क्लास की छात्रा कि पोखरा में डूबने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर गाँव के बाबू अली अंसारी की सात वर्षीय पुत्री अफरीन खातून सुबह सहेलियों के साथ शौच के लिए गाँव स्थित पोखरे की ओर गयी थी। बारिश के पानी में गांव में भी बाढ़ जैसे हालात हैं और उसका पैर फिसल गया और पोखर में गिर गई। सहेलियों के द्वारा सूचना पर आसपास के गांव वाले पहुंचे और ढूंढने लगे। पोखरे से निकाल कर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में छात्रा को भर्ती किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही महम्मदपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।