गोपालगंज

गोपालगंज में विशंवभरपुर के रूपछाप गांव में रास्ता के विवाद में युवक की पीट-पीट कर हुई हत्या

गोपालगंज के विशंवभरपुर थाने के रूपछाप गांव में रास्ते को विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक रामाशंकर प्रसाद का पुत्र अजय कुमार था। जबकि घायल मृतक का भाई मनीष कुमार उर्फ अभिनव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में मनीष कुमार उर्फ अभिनव के बयान पर थाने में आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सोमवार की सुबह बाइक से सिपाया के लिए जा रहे थे। घर के बगल में सिंगल दीप प्रसाद के दरवाजे के सामने से बनी रास्ते होकर जा रहे थे कि रास्ते पर ही ठेला व साइकिल लगाकर अवरूद्ध कर दिया गया था। रास्ते से ठेला व साइकिल हटाने को कहा इसी पर सिंगल दीप प्रसाद आग बबूला हो गए। उसके बाद अपने परिजनों के सहयोग से मारपीट करने लगे। मारपीट होते देख भाई अजय कुमार पहुंचे। उन्हें भी लोहे की रॉड व लाठी डंडा से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। गंभीर हालत में आसपास के लोगों के सहयोग से स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां अजय कुमार की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही अजय ने दम तोड़ दिया। मामले में गांव के हैं सिगलदीप प्रसाद, विपिन कुमार, ब्रज कुमार, दिनेश कुमार, मोहन कुमार व संतलाल कुमार को आरोपित किया गया है। वहीं पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए चार आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि अन्य आरोपों की तलाशी के लिए छापामारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!