गोपालगंज: टीकाकरण केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मियों के नहीं पहुंचने पर उग्र हुए युवा, जमकर काटा बवाल
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के मध्य विद्यालय भठवां में बुधवार को कोविड का टीका लगवाने के लिए पहुंचे युवाओं ने जमकर बवाल काटा। हालांकि कुछ हीं देर बाद स्कूल के हेडमास्टर के समझाने के बाद सभी युवा शांत हो गए।
बताया जाता है कि पंचदेवरी में बुधवार को मध्य विद्यालय भठवां में ऑनस्टॉफ 30, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गहनी चकियां में ऑनस्टॉप एक सौ तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑनलाइन एक सौ लोगों का टीकाकरण करने का मास्टर प्लान था। सूचना के अनुसार भठवां मिडिल स्कूल पर सैकड़ों की संख्या में युवा पहुंच गए। 11:00 बजे तक जब स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचे तो युवा उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। जिसके बाद स्कूल के एचएम वीरेंद्र सिंह, शिक्षक तारकेश्वर मिश्रा के समझाने के बाद सभी युवा शांत हुए। 11:20 बजे स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पहुंची जिसके बाद काउंटर पर भीड़ हो गई। जहां ना तो कोई कोरोना का डर दिखा और ना ही कोई गाइडलाइन का पालन। पहले हम पहले हम को लेकर युवा एक दूसरे पर चढ़े रहे।
स्वास्थ्य प्रबंधक रोहित कुमार ने युवाओं को बताया कि वैक्सीन आने में देरी के कारण सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मी लेट से पहुंचे। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। जितने लोग आ गए हैं सभी को टीका लगेगा। इस संबंध में स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि दोपहर के 3:00 बजे तक लक्ष्य को पूरा कर लिया गया। सेंटर पर कर्मियों के देरी से पहुंचने पर ग्रामीण उग्र हुए थे। जिसे समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया।