आज आएंगे बिहार 12वीं विज्ञान के रिजल्ट
आज बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी होगा। आपको बता दें की इम्तेहान के बाद बोर्ड ने 5 मई तक रिजल्ट जारी करने की बात कही थी। यह अब 5 दिन देरी से जारी हो रहा है। छात्र इंटरमिडिएट परीक्षा परिणाम 2016 को आप सम्पूर्ण विवरण के साथ ऑफिशियल वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in/ और http://bihar.indiaresults.com/bseb/default.htm पर देख सकते है।
ज्ञात हो की पिछले पांच साल का रिकार्ड देखा जाए तो उसकी तुलना में इस बार काफी पहले ही रिजल्ट जारी हो रहा है। पिछले पांच साल में इंटर का रिजल्ट 22 मई से लेकर पांच जून के बीच डिक्लेअर होता रहा था। सामान्यत: सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट बिहार बोर्ड के रिजल्ट के साथ जारी होता था जबकि आईसीएसई का रिजल्ट 17 मई तक आता था। इस बार आईसीएसई का रिजल्ट भी पहले जारी हुआ।
इस साल परीक्षा में लगभग 7 लाख बच्चों ने शिरकत की थी, जो कि पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। इसलिए बोर्ड द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की संख्या भी अधिक होगी।
बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक रिजल्ट जारी होने की प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है। वहीं कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम का रिजल्ट 18 मई को जारी किया जा सकता है। 9 मई को आने वाला 12वीं साइंस का रिजल्ट अब बस एक दिन लेट यानी 10 मई को आएगा और इस रिजल्ट को शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी जारी करेंगे।