अमित शाह ने मोदी की फर्जी डिग्री दिखाई – आशुतोष
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए और एमए की डिग्री पेश किये जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है। आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने अमित शाह द्वारा ली गई प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद एक पत्रकार परिषद् को संबोधित किया। अपने संबोधन में आप के नेता ने कहा की अमित शाह ने पीएम मोदी की फर्जी डिग्री दिखाई है।
पत्रकार परिषद् के दौरान आशुतोष ने कहा, ‘ प्रधानमंत्री की बीए की डिग्री में उनका नाम नरेंद्र कुमार दामोदर दास मोदी लिखा है। एमए की डिग्री में नरेंद्र दामोदर दास मोदी लिखा है। नाम में अंतर कैसे आया। सबको पता हैै कि नाम बदलने के लिए एफिडेविट देना पड़ता है। वहीं उनकी बीए की मार्कशीट में पास होने का साल 1977 है तो डिग्री में साल 1978 लिखा है। ये अंतर कैसे आया। अभी तक कहा जा रहा था कि पीएम मोदी ने 1978 में बीए किया तो मार्कशीट 1977 की कैसे हुई।’
इससे पहले अमित शाह ने मोदी की बीए और एमए की डिग्री पेश की। शाह ने इसी के साथ केजरीवाल से लोगों के बीच झूठ फैलाने के लिए माफी मांगनी की मांग भी की। अमित शाह ने बताया की मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए और गुजरात विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री ली है। केजरीवाल पर सियासी हमला करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सार्वजनिक बहस का स्तर कितना गिर गया है यह इसका नमूना मात्र है।
मोदी ने 2014 के चुनावी हलफनामे में कहा था कि उनके पास स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों डिग्री हैं। हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने 1978 में राजनीतिक विज्ञान में दिल्ली विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा का पाठ्यक्रम पूरा किया था।