अमित शाह ने मोदी की दिखाई डिग्रियां
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए और एमए की डिग्रियां दिखाई उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की ओर से पीएम को डिग्री को लेकर उठाए सवालों का मुंह तोड़ जवाब देते हुए पीएम की डिग्री को सार्वजनिक कर दिया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पीएम की डिग्री को फर्जी बताकर एक सफेद झूठ को सच बताकर बेवजह के विवाद को तूल दे रहे हैं.
अमित शाह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए और गुजरात विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की है. अमित शाह ने जहां पीएम की बीए की डिग्री दिखाई वहीं अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री की एमए की डिग्री को पेश किया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम की डिग्री फर्जी होने की खबर गलत है.
शाह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारहीन आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने डिग्रियां दिखाने के बाद ये भी कहा कि अब केजरीवाल को सफाई देनी चाहिए. बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि पत्र लिखकर केजरीवाल को डिग्रियों की कॉपी भी भेजी जाएगी.