गोपालगंज सदर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, स्ट्रेचर के अभाव में मरीजों को हो रही है परेशानी
गोपालगंज सदर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही आए दिन सामने आ रही है। कई बार सूचना के बाद भी सदर अस्पताल में स्ट्रेचर का अभाव पड़ जा रहा है। बुधवार को फिर गोपालगंज के सदर अस्पताल में स्ट्रेचर के अभाव में पहले तो घंटों मृतक के परिजन दर-दर भटके पर जब स्ट्रेचर नहीं मिला तो मृत शव को गोद में ही उठाकर ले जाने को मजबूर हो गए।
वही जब इस खबर को अस्पताल में मौजूद एक पत्रकार कवर करने लगे तभी वहां मौजूद अस्पताल प्रबंधक व अस्पताल उपाधीक्षक आनन-फानन में स्ट्रेचर को मुहैया कराने में जुट गए और वहां अस्पताल प्रशासन के द्वारा दो स्ट्रेचर मुहैया कराया गया।
स्ट्रेचर के अभाव मे हाथों से शव तथा बीमार लोगों को उठाकर ले जाने का ये मामला कोई आज पहला नहीं है। ऐसा कई बार होते रहा है। हालांकि गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि स्ट्रेचर के लिए हमने आर्डर दे दिया है और लोकल पीसी को भी सूचना दे दिया गया है। वहां से भारी संख्या में गोपालगंज सदर अस्पताल में स्ट्रेचर मंगा लिया जाएगा। जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी।