गोपालगंज: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ लूट और हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया पुलिस पिकेट के पास मीरगंज के थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार द्वारा वाहन जांच करते हुए अमित कुमार पांडेय नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस ,मोबाइल तथा मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अपराधी ने हाल ही में हुए किराना व्यवसाई उमाशंकर की हत्या करने की बात कुबूल की है तथा सेल्समैन निजाम हुसैन के साथ लूटपाट करते हुए उसे भी गोली मारने की बात स्वीकार की है। वहीं पूछताछ के दौरान उसने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। जिन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं। गिरफ्तार अपराधी मीरगंज क्षेत्र के बढेया का निवासी है। गिरफ्तार अमित कुमार पांडेय के शराब के धंधे में लिप्त रहने की जानकारी मिली है। वह अपने सहयोगियों के साथ अवैध शराब की लोडेड गाड़ी को स्कॉट कर गंतब्य स्थान पर ले जाने का काम करता था। पुलिस के पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिस पर काम किया जा रहा है। इस अपराधी के पास से पकड़ी गई मोटरसाइकिल का नंबर जांच करने पर वह टेंपु का नंबर पाया गया है। पुलिस उसकी भी जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि पिछले 2 दिनों के अंदर चार बड़ी लूट कांडो तथा एक हत्याकांड के अपराधीयो को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे भी कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।