गोपालगंज

गोपालगंज के भोरे में सामुहिक विवाह कार्यक्रम का किया गया आयोजन, 22 जोड़े एक दूजे के हुए

गोपालगंज के भोरे प्रखंड के लामीचौर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में समाज सेवा संस्थान के तहत संचालित जीवन ज्योति वैवाहिक संस्था द्वारा सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 22 जोड़े एक दूजे के हुये।

पिछले पांच वर्ष से आयोजित होते आ रहे सामुहिक विवाह कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ष दर्जनों जोड़ों की शादियां होती हैं। इस वर्ष भी गोपालगंज और सीवान के आलावे यूपी के देवरिया, कुशीनगर और श्रावस्ती जिलों से शादी के बंधन में बंधने के लिये वर वधु पहुंचे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम के बाद सार्वजनिक भोज का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। आगंतुकों के लिए केवल अल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी। वहीं भीड़ से बचने के लिए युवक युवतियों के परिजनों को भी मंडप में जाने की इजाजत नहीं दी गयी थी।

इस सामुहिक विवाह कार्यक्रम में जिन जोड़ों की शादी हुई उनमें परसा, विजयीपुर के धनंजय राम की शादी दुबवलिया हुस्सेपुर की बसंती कुमारी से, दुलारपुर फुलवरिया के पंकज विश्वास सिंह की रकबा की पूनम कुमारी से, जगतौली के राजा गोंड़ की सरेयां की पिंकी कुमारी से, धोबवल के पिंटू राम की बंतरिया की रानी कुमारी से, बोधाछापर के मंटू राम की राजपुर खाप फुलवरिया की कुसुम कुमारी से, गद्दी टोला के भुटून कुमार की खरौनी की धर्मशीला कुमारी से, भगवानपुर के अमित कुमार राजभर की शादी भगवानपुर भोरे की मनीषा कुमारी से, राजपुर बनवां टोला के अनिल राम की कलुआड बगही की प्रियंका कुमारी से, बनिया छापर के छोटेलाल राम की सुल्तानपुर की नेहा कुमारी से, भोपतपुरा के अमरेंद्र कुमार सिंह की भगवानपुर की ललिता कुमारी से, श्रावस्ती के रामकुमार राम की शादी पचलखी की मंशा कुमारी से, हुसैनगंज के मजिस्टर राम की जगदीश बंतरिया की निशा कुमारी से, विशुनी टोला के चंदन कुमार की दुबवलिया की बबिता कुमारी से, बेलही तिवारी के गोविंद राम की पीपरचाफा की रानी कुमारी से, पटहेरवां के चंदन कुमार की भरपटिया की सुगांति कुमारी से, सिसवनियां के नंदलाल राजभर की बलुआ अफगान निवासी संजू कुमारी से, कोरेयां के मख्खन राम की फतुछापर की सावित्री कुमारी से, घांटी के अशोक कुमार की किलपुर की रेनू कुमारी से, तमकुहीं के दुर्गेश चौहान की गिरधर पोइयां की सुनीता कुमारी से और जौजोर निवासी सत्येंद्र राजभर की शादी लोहगाजर की मीनू कुमारी से संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!