गोपालगंज के बैकुंठपुर के बनकटी में नवरात्र के पहले दिन निकाली गई कलश जल सह शोभायात्रा
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के बनकटी गांव में नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को कलश जल सह शोभायात्रा निकाली गई। शतचंडी महायज्ञ को लेकर यह आयोजन किया गया था।
कलश जल यात्रा में शामिल कन्याएं सिर कलश लेकर यज्ञ स्थल से ऐतिहासिक कामाख्या मंदिर होते हुए बुढ़िया माई के मंदिर तक पहुंची। वहां से फिर रेवतीथ बाजार होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। जलाभिषेक के बाद शतचंडी महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चारण से शुरू किया गया। जिसमें आसपास के कई गांवों के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर परिक्रमा व पूजा-अर्चना की।
कलश यात्रा में शामिल कन्याएं कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही थी। चेहरे पर मास्क और हैंड सैनिटाइजर करने के बाद कलश लेकर वे यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को पंचायत सरकार भवन खैरा आजम के समीप ठंडा पानी और शरबत पिलाई गई। रेवतिथ बाजार पर भी शरबत स्टॉल लगाया गया था। कई जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए फलाहार की व्यवस्था भी की गई थी।