गोपालगंज: चुल्ले कि चिंगारी से एक घर में लगी आग, देखते ही देखते पूरा घर जलकर हो गया राख
गोपालगंज के महम्मदपुर थाना के बहादुर गांव में शनिवार को आग लग जाने से एक आवासीय घर जलकर राख हो गया।
अग्निपीड़ित भरत मांझी ने बताया कि उनके घर की महिलाएं खाना बना रही थीं। इस दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। जबतक घर के लोग सचेत होते तब तक आग पूरे घर को अपनी चपेट में ले ली। घटना में कपड़ा, बर्तन,अनाज सहित एक लाख से अधिक कि संपति जलकर राख हो गयी। बाद में स्थानीय लोगों और दमकल दस्ते की टीम ने आग पर काबू पाया ।
घटना की सूचना मिलने पर सीओ उमेश नारायण पर्वत ने स्थल पर पहुंच तत्काल पीड़ित परिवार को प्लास्टिक व अन्य राहत सामग्री वितरित किया। मांझागढ़ प्रखंड के मधुसरेया गांव में आग लगने से दो झोपड़ी व करीब एक कट्ठे खेत में लगी फसल जलकर राख हो गई। अग्निपीड़ितों में मधुसरेया गांव के राजन्ति देवी व सरस्वती देवी शामिल हैं। घर में रखे अनाज व कपड़े भी जल गए। जबकि हसन बीबी गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग बुझाया गया। आग लगी की घटना में हजारों की संपत्ति राख।