गोपालगंज: डुमरिया घाट स्थित गंडक नदी के तट पर बन रहे नारायणी रिवरफ्रंट का हुआ औचक निरीक्षण
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के डुमरिया घाट स्थित गंडक नदी के तट पर बन रही नारायणी रिवरफ्रंट का औचक निरीक्षण बुडको के एमडी रमण कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बेहतर कार्य प्रणाली को देखते हुए निरीक्षण टिप्पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया अंकित की।
गौरतलब है की 8.5 करोड़ रुपए की लागत से तत्कालीन विधायक मिथिलेश तिवारी के प्रयास से यहां नारायणी रिवर फ्रंट स्वीकृति मिलने के बाद पिछले वर्ष कार्य प्रारंभ किया गया। पिछले वर्ष अगस्त महीने में आई बाढ़ के कारण नारायणी रिवरफ्रंट का निर्माण कुछ दिनों के लिए बाधित भी रहा। रिवरफ्रंट का निर्माण होने से डुमरियाघाट रमणीक स्थल के रूप में विकसित हो रहा है।
रिवर फ्रंट के निर्माण कर रहे संवेदक बबन सिंह ने बताया कि 15 मई के पहले हर हाल में रिवरफ्रंट का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एमडी ने कार्य की गुणवत्ता की भी जांच की। जांच में उन्होंने पाया किनिर्माण कार्य पारदर्शिता के साथ की जा रही है। उन्होंने मजदूरों से भी पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान कई ग्रामीण भी मौजूद थे।