गोपालगंज: महिला दिवस पर बंगाल और बिहार की टीम में हुई भिडंत, बिहार ने बंगाल को किया पराजित
गोपालगंज में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला महिला फ़ुटबॉल संघ द्वारा शहर के मिंज स्टेडियम में बंगाल और बिहार के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमे बिहार और बंगाल की महिला फूट बॉल खिलाड़ियों ने दमखम से अपनी-अपनी पारी की शुरुआत की।
वही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने दोनों प्रतिभागी खिलाड़ियों से हाथ मिलकर परिचय प्राप्त किया। इस दौरान मैच का रोमांचक मुकाबला शुरू हुआ। जिसमें बिहार की टीम ने बंगाल के टीम को 2-0 से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने दोनों टीमो को शुभकामना देते हुए कहा की आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर बिहार बंगाल की महिला खिलाड़ीयो ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
मौके पर एसपी आनंद कुमार, सदर एसडीएम, सदर एसडीपीओ, हथुआ एसडीएम, हथुआ एसडीपीओ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।