गोपालगंज: जाम से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार की पहल, कॉरिडोर का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू
गोपालगंज शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने एक बार फिर पहल की है। वही दिल्ली से गुवाहाटी तक जाने वाली एनएच 28 पर भी सफ़र पहले से थोडा और आसान हो जायेगा।
दरअसल गोपालगंज शहर में जाम की समस्या आम हो गयी है। लेकिन जब ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर यानी एनएच 28 से गुजरने वाले लम्बे दुरी के बड़े वाहन जब इस जाम से जूझते है तब समस्या और बड़ी हो जाती है। जिसको लेकर केन्द्रीय राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गोपालगंज के बंजारी चौक से साधु चौक होते हुए हजियापुर तक एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने की मंजूरी दी थी। लेकिन मंजूरी के बाद भी तीन साल से जिले में एनएच के निर्माण का कार्य लगभग ठप्प हो गया था। जिसकी वजह से बंजारी से लेकर हजियापुर तक करीब 2.7 किलोमीटर की सडक एकदम जर्जर हो गयी थी। यहाँ शहर के बंजारी मोड़ के पास से हजियापुर तक एनएच 28 पर आधे अधूरे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 2011 से रुका है। जबकि एलिवेटर कॉरिडोर की मांग को लेकर करीब तीन साल से निर्माण कार्य बंद है।
भाजपा के तत्कालीन सांसद जनक राम, तत्कालीन विधायक मिथिलेश तिवारी व सदर विधायक सुभाष सिंह की पहल पर केंद्र सरकार ने बंजारी मोड़ से हजियापुर मोड़ तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की स्वीकृति दी थी। बाद में एनएचएआइ ने भारतमाला परियोजना के तहत जिले में शेष पड़े 2.7 किलोमीटर में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य रोक दिया। लेकिन अब जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने इस एलिवेटेड कॉरिडोर की निर्माण को लेकर भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से पत्र लिखा था। जिसके बाद अब इसी जनवरी महीने में इस कॉरिडोर के निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के मुताबिक मार्च महीने से इस लंबित पड़े 2.7 किलोमीटर कॉरिडोर का निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा।