गोपालगंज

गोपालगंज: पोखरे को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर आक्रोशित लोगों ने अंचलाधिकारी को दिया आवेदन

गोपालगंज के कटेया नगर के वार्ड नंबर 4 के रामकटोरी ताल पर अवैध कब्जे को लेकर वार्ड के लोगों में आक्रोश का माहौल है। पोखरे को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर वार्ड वासियों ने अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है।

विदित हो कि उक्त पोखरे के अगल-बगल कई लोगों का मकान है। जिससे घर का पानी उस पोखरे में निकलता है।वहीं कुछ लोगों के द्वारा उक्त पोखरे पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पोखरे को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है। साथ ही उसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को प्रेषित किया गया है। वार्ड सदस्य संतोष कुमार गुप्ता ने उक्त आवेदन पर अंचलाधिकारी से आवश्यक कार्यवाही करने की अनुशंसा की है।

वहीं अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोखरे के अतिक्रमण की जांच हेतु राजस्व कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक को आदेश दिया है। स्थानीय निवासी दशरथ प्रसाद,अनवर अली, मोहन कुमार,विकास कुमार, मुख्तार अली,सन्नी कुमार सहित दर्जनों लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर पोखरे को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!