गोपालगंज के बैकुंठपुर में दो दिनों से लापता कपड़ा व्यवसायी की नाले में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज में 32 वर्षीय रेडीमेड कपडा व्यवसायी की गला रेतकर जहा निर्मम हत्या कर दी गयी। वही इस वारदात के बाद अपराधियो ने व्यवसायी के शव को ब्लाक मुख्यालय के पास नवनिर्मित नाले में फेक दिया। वारदात की सुचना आज सुबह जैसे ही स्थानीय लोगो और परिजनों को मिली। सैकड़ो की संख्या में लोग बैकुंठपुर ब्लाक मुख्यालय के पास पहुच गए और अपराधियो की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे। वारदात बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली ब्लाक मुख्यालय के समीप की है। 32 वर्षीय मृतक व्यवसायी का नाम संजीत कुमार गुप्ता है। वह बैकुंठपुर के सिरसा निवासी शिवजी प्रसाद गुप्ता का पुत्र था।
बताया जाता है की संजीत कुमार गुप्ता का बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली में रेडीमेड कपडे का दुकान है। वह परसों सोमवार को शाम को दुकान बंद कर अपने घर वापस लौट रहा था। लेकिन अचानक शाम को साढ़े सात बजे के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और वह अचानक रास्ते से गायब हो गया।
मृतक के बड़े भाई राजेश कुमार गुप्ता के मुताबिक उनलोगों ने अपने लापता भाई की परसों रातभर हर जगा तलाश की। जब उसका कोई पता नहीं चला तब कल 17 नवम्बर को लापता होने की सुचना एसपी मनोज कुमार तिवारी को दी गयी। एसपी के आश्वासन के बाद बैकुंठपुर में व्यवसायी के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। मृतक के भाई के मुताबिक उनके भाई दुकान बंद करने के बाद अपने घर के लिए वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनके भाई ने पत्नी को फोन कर 5 मिनट में घर पहुचने की जानकारी दी। लेकिन उसके बाद उनका भाई घर वापस नहीं लौटा। बाद में कल प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाशी शुरू की गयी थी। लेकिन आज सुबह उन्हें मोबाइल पर सुचना दी गयी की उनके भाई के कपडे को ब्लाक मुख्यालय के समीप नाले में देखा गया है। जिसके बाद जब परिजन और पुलिस नाले के समीप पहुची तो वहा मृतक का शव नाले में पड़ा हुआ था।
मृतक के परिजनों के मुताबिक उनके भाई का हेल्दी शरीर इस संकीर्ण नाले में गिर ही नहीं सकता। बल्कि उनकी हत्या करने के बाद यहाँ फेका गया है। पुलिस सभी पहलुओ पर जाँच कर रही है।
एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया की पुलिस ने लापता का प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। आज शव मिलने के बाद हत्या कांड को लेकर जाँच की जा रही है।
वही घटना के बाद डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुच गयी है। पुलिस के द्वारा हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओ पर जाँच कर रही है। मृतक के दो बच्चे भी है। वही हत्याकांड के बाद घर में कोहराम मच गया है।