गोपालगंज के मांझा में चुनावी जनसभा में पहुंचे भोजपुरी फिल्मी अभिनेता सह बीजेपी सांसद रवि किशन
गोपालगंज के मांझा में एनडीए की चुनावी जनसभा में बीजेपी सांसद रवि किशन और भूपेंद्र यादव पहुंचे। बरौली विधानसभा के मांझा स्थित माधव उच्चतर विद्यालय के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए रवि किशन ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी राम प्रवेश राय को वोट करने की अपील की।
बीजेपी सांसद रविकिशन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के युवक सुशांत का महाराष्ट्र में हत्या कर दी गयी। लेकिन एफआईआर तक दर्ज नही हुआ। हत्या हुआ महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज हुआ बिहार में क्यो कि यहां एनडीए की सरकार है। सुशांत मामले में न्याय दिलाने का प्रयास नीतीश सरकार ने किया है। सांसद रविकिशन ने कहा कि आप सभी लोग जानते है 15 साल पूर्व घर से बाजार जाने के लिए सोचना पड़ता था। बहु-बेटी घर से बाहर नही निकलती थी कहि अपहरण ना हो जाय। आज आपकी बेटी घर से बाहर निकल कर पढ़ रही है। आईएएस बन रही है। अब आप लोगो को सोचना है कि अपहरण चलाने वाले और गोलियों से शामियाना छेदने वाली की सरकार चाहिए या बिहार को विकास करने वाले कि सरकार चाहिए। आज भाजपा के शासन काल मे भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। एनडीए की सरकार में बिहार का विकास हो रहा है। पहले जो भूल कर चुके है फिर मत कीजिये। भाजपा के उम्मीदवार बरौली बिधान सभा प्रत्यासी रामप्रवेश राय को अपना बहुमूल्य वोट देकर जिताये।
बीजेपी सांसद रविकिशन ने साथ सभा को सम्बोधित करते हुए कईसन बलमा हमार के गीत गाकर लोगो के दिल को मोहते हुए लोगो से कहा कि राम प्रवेश राय के जितने के बाद फिर हम यहां आयगे और आप लोगो के साथ जीत का जश्न मिलकर मनाएंगे।