गोपालगंज: 1200 की आबादी वाले पोखारभिन्दा में सड़क, स्वास्थ जैसी मूलभूत सविधाएं अभी भी नहीं
गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान में महज कुछ दिन ही बचे हैं। चुनाव को लेकर प्रचार भी धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है। जहां तमाम राजनीतिक पार्टियां विकास के वादे के साथ वोट मांग रही है। वहीं कई इलाकों की अभी भी सड़क की समस्या बनी हुयी है। मामला कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के पोखारभिन्दा गांव के नोनिया टोला का है।
ग्रामीणों का कहना है की 1200 की आबादी वाले इस गांव में सड़क, स्वास्थ जैसी मूलभूत सविधाएं नहीं हैं। हर बार चुनाव के समय नेता वोट मांगने आते है। जीत जाने के बाद सारे वादे भूल जाते है। जिसके कारण आज तक इस गांव में पक्की सड़क तक नहीं है। एक ग्रामीण ने बताया कि बचपन से लेकर मैं आज 26 साल का हो गया हूं लेकिन सड़क कल भी कच्ची थी और आज भी कच्ची है। सड़क और स्वास्थ्य की सुविधा नहीं रहने के कारण के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव में कोई भी व्यक्ति बीमार हो जाए या गर्ववती महिला बीमार पड़ जाय तो खटिया का सहारा लेना पड़ता है। परेशानी और भी बढ़ जाती है जब बारिश होने लगती है और बाढ़ आ जाती कोई भी गाड़ी वाला मेरे गावं आने का नाम नही लेता। इस सिलसिले में कई बार जनप्रतिनिधि से सम्पर्क भी किया लेकिन कोई ध्यान अभी तक नही दिया बस चुनाव के समय में नेता कई बार वादा किये लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी हुयी है।