गोपालगंज: यूपी-बिहार बॉर्डर पर बढ़ाई की सुरक्षा, सीआइएसएफ के जवानों को किया गया है तैनात
गोपालगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर जिले से होकर गुजर रही एनएच 28 पर स्थानीय पुलिस की टीम के साथ सीआइएसएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के साथ सीआइएसएफ के जवान बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। बलथरी चेकपोस्ट पर उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी लेने के बाद ही उन्हें बिहार में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
इस दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से बाइक से आने वाले लोगों की बाइक की डिक्की की जांच की जा रही है। चार पहिया वाहनों के साथ भारी वाहनों तथा बसों की भी सघन तलाशी लेने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है। इस कार्य में पुलिस की आधा दर्जन टीम के साथ दो दर्जन से अधिक सीआइएसएफ के जवानों को लगाया गया है।
कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तमाम वाहनों की सघन तलाशी अभियान ली जा रही है। यहां तक कि संपर्क मार्गों पर भी जगह-जगह वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के दौरान शराब तस्करी, बड़े पैमाने पर नगदी लेकर चलने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।