गोपालगंज

गोपालगंज: बरौली विधायक मो नेमतुल्लाह ने अपने ही पार्टी पर टिकट के ख़रीद फरोख्त का लगाया आरोप

गोपालगंज के बरौली विधानसभा के राजद विधायक मो नेमतुल्लाह ने अपने ही नेता तेजस्वी यादव पर जहाँ जमकर हमला किया है। वही उन्होंने तेजस्वी यादव के ऊपर आरएसएस से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है। मो नेमतुल्लाह वर्तमान में बरौली के राजद विधायक है और इस बार उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। उनके जगह पर राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक रियाजुल हक़ राजू को टिकट दिया गया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज राजद विधायक ने तेजस्वी यादव के ऊपर धोखा देने का आरोप लगाया है।

शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मो नेमतुल्लाह ने कहा कि राजद में अल्पसंख्यक के साथ उपेक्षा हो रही है। शहाबुद्दीन के पिता का निधन हो गया। लेकिन तेजस्वी यादव उनसे मिलना तो दूर उन्होंने एकबार ट्विट करके भी संवेदना व्यक्त नहीं की। राजद के फाउंडर मेम्बर इलियास हुसैन साहब ने पार्टी के खून पसीना बहाया लेकिन उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया। जगदानंद सिंह के बेटे को टिकट दिया गया। काँटी सिंह के बेटे को टिकट दिया गया। लवली आनंद को पार्टी में ज्वाइन करा कर उन्हें टिकट और उनके बेटे को टिकट दिया गया। जयप्रकाश के बेटे, भाई और बेटी को टिकट दिया गया। पार्टी ने नवादा के सजायफ्ता एक रेपिस्ट राज्बल्ल्भ यादव की पत्नी को टिकट दिया है। एक रेपिस्ट जो फरार है उसकी पत्नी को टिकट दिया गया।

उन्वेहोंने कहा की वो दस साल विधायक रहे। उनके ऊपर एक भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है। लेकिन उनका टिकट काटकर एक ऐसे प्रत्याशी जिसके ऊपर 7 – 8 मामले दर्ज है, उसको टिकट दिया गया। उन्होंने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की तेजस्वी ने करोडो रूपये लेकर लोगो को टिकट दिया है। मोतिहारी से दलित, केसरिया से कुशवाहा समाज के विधायक का टिकट काट दिया गया। आज लालू यादव की अनुपस्थिति में लोग पार्टी को चला रहे है। लेकिन वे पार्टी को बर्बाद कर देंगे. इसबार आने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव को पता चल जायेगा जनता बड़ा परिवर्तन करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!