गोपालगंज: जानलेवा बनी सड़क, सड़क की बदहाली को लेकर नेताजी से आम जनता पूछेगी सवाल
गोपालगंज: चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र की जनता को लोक-लुभावन सपने दिखाने लगते हैं।वहीं इस बार के चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए आने वाले नेताजी से क्षेत्र की जनता भी भागिपट्टी समउर से कटेया बाजार होते हुए यूपी के बनकटा बॉर्डर जाने वाली मुख्य पथ को लेकर सवाल पूछने को तैयार है। 9 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाली यह सड़क निर्माण कार्य पूरा होने की तिथि के 5 वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं हो सका है। सड़क की स्थिति ऐसी है कि बाइकसवार व पैदल चलने वाले राहगीर अस्पताल भी पहुंचने लगे हैं।
इस पथ का मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 7 वर्ष पूर्व टेंडर हुआ था। जिसकी लंबाई 8 किलोमीटर है। सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की तिथि 28 फरवरी 2014 थी, जिसका 30 जून 2015 का कार्य पूरा हो जाना था। लगभग 5 वर्ष पूर्व सड़क निर्माण कार्य के लिए गिट्टी गिराने से लेकर अन्य कार्यों को पूरा कर लिया गया। जिसके बाद कार्य पूरा होने का बोर्ड लगा दी गई। जबकि सड़क में पंचिंग का कार्य पूरा नहीं हो सका है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह अधूरी सड़क आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है। हमेशा सड़क पर कोई न कोई गिर जाता है। साथ ही उड़ते धूल के कारण सांस की तकलीफ से कई लोग ग्रसित हो चुके हैं। इस बार नेताजी से इस सड़क को लेकर जनता सवाल पूछने को तैयार है।