गोपालगंज: कार में गुप्त रूप से बनाए गए तहखाने में छुपा कर ले जाई जा रही 269 बोतल शराब जब्त
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बलथरी चेक पोस्ट के पास एक लग्जरी कार में गुप्त रूप से बनाए गए था तहखाने में छुपा कर ले जाई जा 269 बोतल शराब जप्त किया। पुलिस ने इस मामले में कार चालक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि कुचायकोट थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगाओ की एक टीम एनएच 28 पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस टीम ने उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक लग्जरी कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो कार की सीट के नीचे बनाए गए तहखाने में छुपा कर रखा 269 बोतल शराब जप्त हुआ। पुलिस ने इस मामले में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कार चालक मुजफ्फरपुर जिले के राघोपुर महदैया गांव निवासी असलम शाह बताया जाता है। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।