गोपालगंज: शराब से लदी पिकअप वैन ने उत्पाद टीम के स्कोर्पियो में मारी टक्कर, तस्कर हुए फरार
गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए उत्तर प्रदेश से शराब पहुंच रही है। शराब माफियाओं के लिए सीमावर्ती इलाके मुफीद साबित हो रहे हैं, जहां से वे बिहार में एंट्री कर रहे हैं। शराब माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें उत्पाद विभाग का भी डर नहीं हैं। चुनावी सीजन को भुनाने के लिए शराब माफिया उत्पाद विभाग से भी टक्कर लेने के लिए तैयार हैं, ऐसा ही कुछ हुआ कुचायकोट में, जहां पीछा करने के दौरान शराब माफिया की गाड़ी ने उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और फरार हो गए। इस हादसे में दो उत्पाद सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही घायल हो गए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि शराब बरामदगी को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर यूपी की सीमा से आने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी दौरान शराब लदी एक पिकअप को देखकर उत्पाद विभाग की टीम ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन, पिकअप रुकी नहीं। यह देखकर स्कॉर्पियो आगे लगाकर उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप को रोकने की कोशिश की। लेकिन, शराब तस्कर फिर भी नहीं रुके और पिकअप से स्कॉर्पियों में टक्कर मार दिए। इससे स्कॉर्पियो काफी दूर तक घसीटती चली गई। इस घटना में अवर निरीक्षक अनूप कुमार व सोनू कुमार तथा सिपाही नीरज कुमार घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। टक्कर मारने के बाद शराब तस्कर पिकअप लेकर फरार हो गए।