गोपालगंज में राष्ट्रीय गरीबी मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष जयनाथ यादव ने सरकार से रखी 11 सूत्री मांग
गोपालगंज में राष्ट्रीय गरीबी मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष जयनाथ यादव ने सरकार से 11 सूत्री मांग रखी है।
अपनी मांगो को रखते हुए जयनाथ यादव ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को नौकरी दी जाय, नौकरी नही तो रोजगार हेतु 10 लाख रुपया रोजगार हेतु दी जाय, किसानों को आधी कीमत पर खाद बिज दिया जाय, जितनी राशि शहर के विकास के लिए खर्च होता है उतनी ही राशि गांव के विकास लिए के लिए खर्च की जाय, रसोइया, जीविका, आशा, आंगनबाड़ी, निविदा कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित की जाय सहित 11 सूत्री मांग किये है।