गोपालगंज: पीडीएस डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग, निर्धारित दर से ज्यादा कीमत में अनाज देने का आरोप
गोपालगंज में एक तरफ आधी आबादी जहा बाढ़ से पीड़ित है। वही बाढ़ पीडितो और कोरोना काल में आम आदमी की मदद के लिए सरकार ने भी अनाज का आवंटन एडवांस में देना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पीडीएस डीलरो के माध्यम से सरकार तीन महीने के लिए अनाज मुफ्त उपलब्ध करा रही है। लेकिन गोपालगंज में बरौली प्रखंड के मुग़लबिरैचा पंचायत के डीलर के द्वारा मनमानी की जा रही है। उपभोक्ताओ को मुफ्त में मिलने वाले अनाज तो दूर आवंटित अनाज के लिए भी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।
बरौली के मुग़ल बिरैचा गांव के सैकड़ो लोगो ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार नरेन्द्र किशोर सिंह के ऊपर निर्धारित दर से ज्यादा कीमत वसूलने, शराब के नशे में धुत्त होकर गाली गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडीएस डीलर के खिलाफ पूर्व में भी स्थानीय मुखिया ने सदर एसडीएम के यहाँ लिखित शिकायत की थी। अब ग्रामीणों ने भी सदर एसडीएम से मिलकर आरोपी डीलर के खिलाफ कारवाई की मांग की है।
वही सदर एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने बताया की उन्हें ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गयी है। वे इस मामले की जाँच बरौली के एमओ यानी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जांच कराने के बाद मामला सही पाए जाने पर कारवाई करेंगे।