गोपालगंज के विजयीपुर, कटेया व भोरे प्रखंड में 21 नए इलाको को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
गोपालगंज के विजयीपुर, कटेया व भोरे प्रखंड में लगातार लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन प्रखंडों में 21 नए इलाके कंटेनमेंट जोन में आ गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर कंटेनमेंट जोन में शामिल इलाकों में नई पाबंदियों को लागू करते हुए तमाम गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है। इन इलाकों में पुलिस लगातार निगरानी रखेगी। साथ ही कंटेनमेंट जोन में शामिल इलाके के तीन किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित करते हुए इलाकों में तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। तीनों प्रखंड के सीओ को प्रशासनिक स्तर पर दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने को कहा गया है।
जानकारी के अनुसार तीनों प्रखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संबंधित अंचल पदाधिकारियों की अनुशंसा के आधार पर जिलाधिकारी अरशद अजीज ने 21 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया है। इसके तहत विजयीपुर प्रखंड के मुसेहरी पंचायत के गंगाछापर, कोहरवलिया, बेलवा रोड, धोबवल रोड, हंकारपुर रोड, बलवा रोड, शिवमंदिर रोड, चिकवलिया रोड, नहर रोड व मुसेहरी रोड के अलावा मझवलिया पंचायत के धोबवल प पटखौली तथा कुटिया पंचायत के बेलवा को नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा कटेया प्रखंड के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर के बनरहां, बैकुंठपुर, अमहीं बांके, सोहनरिया व महुअवां के अलावा करकटहां पंचायत के मंझवरिया व उचकागांव प्रखंड के दहीभाता पंचायत के नरकटिया वार्ड नंबर एक व दहीभाता वार्ड नंबर पांच को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
कंटेनमेंट जोन घोषित इलाके के लोगों को प्रशासनिक स्तर पर पर्याप्त शारीरिक दूरी बनाकर रखने तथा घर से बाहर निकलने पर हर हाल में मास्क का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही संबंधित इलाकों में आवागमन की सुविधा पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। इन इलाकों में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी लगातार निगरानी रखेंगे। इस बीच कंटेनमेंट जोन में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने अथवा बाहर के व्यक्ति को जोन के अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।