गोपालगंज के भोरे प्रखंड में विषैले सांपों का बढ़ता कहर, खाना बनाने के दौरान महिला को सांप ने काटा
गोपालगंज के भोरे प्रखंड क्षेत्र में विषैले सांपों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को सांप के डस लेने से एक महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत होने के बाद सांप काटने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब तीन हो गया है। एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों की मौत अब तक सांप काटने से हो चुकी है।
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के पांडेय चकिया गांव निवासी अशोक पांडेय की पत्नी 38 वर्षीय पूनम देवी रविवार की सुबह अपने घर के रसोईघर में खाना बनाने जा रही थी। इसी दौरान उनका पैर एक विषैले सांप के ऊपर पड़ गया। जिससे सांप ने उन्हें डस लिया। सांप के डसने के बाद वह अचेत हो गयी। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर भोरे रेफरल अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजन कई जगह उन्हें दिखाने ले गये। लेकिन वहां से भी उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
बता दें की एक सप्ताह के अंदर ही थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव में एक महिला और सिसई के हरिहर छापर में एक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की मौत सांप के काटने से हो चुकी है। अब यह तीसरी घटना पांडेय चकिया गांव में हुयी है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।