गोपालगंज: नेपाल में भारी बारिश के बाद बढ़ रहा है सारण बांध और रिंग बांधो पर गंडक का दबाव
गोपालगंज: नेपाल में भारी बारिश के बाद जिला में गंडक का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यहाँ सारण बांध और रिंग बांधो पर गंडक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। जबकि गंडक के लगातार बढ़ते जलस्तर की वजह से सदर प्रखंड के 5 गाँव जहा बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे है। वही इन गांवो का जिला मुख्यालय से कई दिनों से सम्पर्क टूट गया है। जबकि जिले के कुचायकोट, मांझागढ़ , बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर प्रखंड के करीब दो दर्जन से जयादा गाँव बाढ़ की चपेट में है। हांलाकि ये सभी गाँव रिवर साइड में बसे हुए है। यानी तटबंधो के अन्दर बसे गाँव गंडक के बढ़ते जलस्तर की वजह से ज्यादा प्रभावित है।
जिला प्रशासन के द्वारा लगातार माइक से लोगो को सचेत किया जा रहा है। सदर सीओ सदर प्रखंड के पतहरा, सिहोरावा, मसान थाना, मंगुरहा, रामनगर, जगरीटोला जैसे इलाके में जाकर लोगो को सचेत कर रहे है और लोगो को तटबंधो के अन्दर से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की जा रही है।
यहाँ डीएम, एसपी भी लगातार तटबंधो की निगरानी कर रहें है। डीएम ने सभी बाढ़ संभावित सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षो को तटबंधो की 24 घंटे निगरानी करने का आदेश दिया गया है।