गोपालगंज

गोपालगंज: शराब पिने से मना करने पर अधेड़ की पिटाई, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा

गोपालगंज में बेख़ौफ़ दबंगों ने शराब पिने से मना करने पर एक अधेड़ सहित एक ही परिवार के 5 लोगो की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से गंभीर रूप से घायल वृद्ध की कल शनिवार को इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गयी. मौत के बाद आज रविवार को परिजनों ने शव को एनएच 85 पर रख कर सडक जाम कर दिया और घंटो आगजनी की. परिजन अरोपियो की गिरफ़्तारी करने और मौके पर डीएम, एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. मामला थावे के छोटा जगमलवा गाँव की है. आक्रोशित लोगो ने थावे के बेदुटोला गाँव के समीप एनएच 85 को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का नाम अखतर अली है. वह थावे के छोटा जगमलवा गाँव के रहने वाले थे.

मृतक के परिजनों के मुताबिक घटना 25 जून की है. उनके घर के पीछे आधा दर्जन बैठकर शराब पी रहे थे. बिहार में शराब बंदी है. बावजूद इसके उनके गाँव में घर के पीछे कुछ लोग शराब पी रहे थे. इसी को लेकर उनके अब्बू अखतर अली जब मना करने गए. तब शराब पीने वाले लोगो ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.

मृतक के बेटे हजरत अली ने बताया कि जब उनके घर के पीछे शराब पिने वालो को मना किया. तभी गाँव के ही कुछ लोगों ने मिलकर उनके सर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में उनके अब्बू और घर के अन्य सदस्यों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद अब्बू और एक अन्य सदस्य को गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जहा कल इलाज के दौरान उनके अब्बू की मौत हो गयी.

मृतक के बेटे के मुताबिक उन्होंने घटना के बाद ही थावे थाना में अरोपियो को नामजद किया था. लेकिन पुलिस ने अरोपियो के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की. जिसको लेकर आज वे हंगामा और आगजनी कर रहे है. वे मौके पर डीएम एसपी को बुलाने और दोषीओ को सजा दिलाने की मांग कर रहे है.

थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया की दोषीओ को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद लोगो का हंगामा शांत हो गया है और एनएच 85 पर से जाम को हटा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!