गोपालगंज के बैकुंठपुर में आयोजित हुई वर्चुअल रैली, भाजपा के बिहार प्रभारी ने किया रैली को संबोधन
गोपालगंज: आज बिहार में और केंद्र में वह सरकार जो आईआआईटी कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज का सपना देखती है. इसलिए आगामी चुनाव में जनता से सिर्फ मार्क्स नहीं बल्कि डिस्टिंक्शन से पास करने की जरुरत है. तब आगे काम करने में आनंद आएगा. आज भाजपा का सिर्फ एक ही नारा है विकसित बैकुंठपुर, समृद्धशाली बिहार और मजबूत भारत. ये बाते बैकुंठपुर के भाजपा विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बैकुंठपुर में कही.
दरअसल वे भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव के वर्चुअल रैली के समापन के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. मिथिलेश तिवारी ने कहा की जब बिहार प्रभारी और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव जी जब बैकुंठपुर के विकास का बखान कर रहे थे. तब बैकुंठपुर की जनता के लिए अभूतपूर्व क्षण था. उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री के कार्य को पूरी दुनिया जानती है. आज बैकुंठपुर को उन्होंने तीन तीन राष्ट्रीय राजमार्गो से जोड़ा, बैकुंठपुर से छोटी लाइन की ट्रेन चलती थी. उसे बड़ी लाइन कराया, पहले डुमरिया घाट पर एक ईण्ट भी नहीं हुआ करता था. आज रिवर फ्रंट बन रहा है. यहाँ विद्युत शव डाह बन रहा है. यहाँ पोलिटेनिक कॉलेज , इंजीनियरिंग खोलवाया, पहले की सरकार चरवाहा स्कूल खोलने का काम करती थी. लेकिन अब यहाँ विकास की बात होती है.
इस मौके पर पूर्व सांसद जंक राम, भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.