गोपालगंज: बिजली विभाग की लापरवाही, बिजली की चपेट में आने से युवा किसान की मौके पर मौत
गोपालगंज में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है. यहाँ बिजली की चपेट में आने से एक 27 वर्षीय युवा किसान की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उसके परिवार के 3 अन्य सदस्य मामूली रूप से झुलस गए. घटना सिधवलिया के झझवा गाँव की है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और एनएच 28 को झझवा गाँव के पास जाम कर दिया. आक्रोशित परिजन मुआवजा की मांग को लेकर एनएच 28 पर घंटो हंगामा किया और आगजनी भी की. मृतक युवा किसान का नाम जय गोविन्द दास है. वह सिधवलिया के झझवा निवासी व्यास दास का पुत्र है.
बताया जाता है की जय गोविन्द दास अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ सुबह से ही खेत में रोपनी करने गया था. यहाँ उसके खेत में ही बिजली विभाग का पोल गडा हुआ है. स्थानीय लोगो के मुताबिक खेत में पानी भरा हुआ था. इसी दौरान बिजली के पोल में इंसुलेटर पॉइंट पंचर हो गया. जिसकी वजह से पुरे पोल में बिजली का करंट आया. जिसकी चपेट में आने जय गोविन्द दास की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उसे बचाने आये घर के तीन सदस्य भी झुलस गए. जिन्हें सिधवलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
बहरहाल घटना के बाद से ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और बिजली विभाग के दोषी कर्मिओ के खिलाफ कारवाई और मुआवजा की मांग को लेकर एनएच 28 को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है. परिजनों ने एनएच पर आगजनी भी की है. मौके पर अधिकारी पहुच कर लोगो को समझा बुझा कर जाम को खत्म करवाया.