गोपालगंज के कुचायकोट में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक छात्र सहित दो लोगों की हुई मौत
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पहाड़ दयाल गांव के सामने एनएच 28 पर ट्रिपल ओवर ट्रैक के क्रम में एक पिकअप ने दौड़कर आ रहे छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बाकी दो अन्य छात्र बाल बाल बचे। घायल को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए तथा ट्रकों को रोक दिया। जिससे 2 घंटे तक एनएच 28 पूर्णतः जाम रहा। बाद में कुचायकोट सीईओ के पहुंचने के बाद मुआवजा राशि की घोषणा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा जाम खोला गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पहाड़पुर छांगुर गांव के नवी कक्षा का छात्र बिट्टू कुमार पिता योगेंद्र यादव, राजू यादव पिता हरेंद्र यादव, दीपक कुमार पिता रत्नेश यादव, मुन्ना कुमार पिता लाल बाबू यादव प्रतिदिन की भांति सुबह दौड़कर एनएच 28 से लौट रहे थे। तभी पहाड़पुर दयाल गांव के सामने पेट्रोल पंप के पास ट्रिपल ओवरटेक में एक पिकअप ने आगे चल रहे बिट्टू कुमार तथा राजू यादव को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही बिट्टू कुमार की मौत हो गई। जबकि घायल राजू यादव को तत्काल गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आसपास के लोगों ने ट्रकों को रोक दिया। जिससे एनएच पर जाम लग गई। देरी से पहुंचे कुचायकोट सीईओ उज्ज्वल कुमार चौबे ने मुआवजा राशि की घोषणा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तब जाकर जाम खुल सकी।
वही एक अन्य दुर्घटना में सोमवार की देर संध्या को उत्तर प्रदेश के तरफ से मोटरसाइकिल से आ रहे स्थानीय थाना क्षेत्र के शीतल बरदाहा गांव के मुद्रिका राम की सोमवार की देर संध्या ढोढवालिया गांव के सामने एनएच 28 पर ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।