गोपालगंज: बाईक से धक्का लगने के विवाद पर गोलीबारी, दो युवको को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के जलालपुर खुर्द गाँव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब अचानक बाइक सवार दो व्यक्ति ने स्थानीय दो युवको पर गोली चलाने लगे. इस गोलीबारी में दोनों युवको को गोली लग गयी. घायल दोनों युवको को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ से यूवको को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है. घायल युवको में उमेश प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार और राम कुवर प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार है.
घायल युवक शैलेश कुमार ने बताया की दो बाइक सवार व्यक्ति ने एक महिला को ठोकर मार दिया. जिसमे महिला घायल हो गए. मौके पर मौजूद शैलेश और सरोज ने जब सडक दुर्घना का विरोध किया तब पहले तो बाइक सवार वयक्तियो ने इन दोनों युवको से हत्ता पाई किया फिर वहां से चले गए. कुछ देर बाद बाइक सवार दोनों व्यक्ति लौट कर आए और गोली बारी करने लगे जिसमे दोनों युवक को गोली लग गयी. परिजनों के सहयोग से दोनों घायल युवको को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने दोनों युवको को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल दोनों युवक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है जहाँ दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.
वहीं घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवको का ब्यान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.