गोपालगंज: ट्रिपल हत्याकांड में जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय और कुख्यात सतीश पांडेय गिरफ्तार
गोपालगंज के हथुआ थाने के रूपनचक गांव में रविवार की देर शाम गोलियों से भूनकर हुई राजद नेता के पिता, मां व भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय व उनके पिता कुख्यात सतीश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। सारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में उनकी गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार पिता-पुत्र से पुलिस की स्पेशल टीम ट्रिपल मर्डर मामला में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के भतीजा हैं। वहीं कुख्यात सतीश पांडेय उनके बड़े भाई हैं।
बताया गया है कि रविवार की देर शाम हथुआ थाने के रूपनचक गांव में राजद नेता जेपी यादव, उनके पिता महेश चौधरी, मां संपतिया देवी व भाई शांतनु यादव के ऊपर दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इससे महेश चौधरी व उनकी पत्नी संकेसिया देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि जेपी यादव व उसका भाई शांतनु यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने शांतनु यादव की हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शांतनु यादव की मौत हो गई। वहीं जेपी यादव की का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
गोलीबारी मामले में जख्मी राजद नेता जेपी यादव के बयान पर कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय व कुख्यात सतीश पांडेय समेत चार लोगों के खिलाफ हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।