गोपालगंज: कोरोना पॉजिटिव मरीजों के गांवों व उसकी तीन किलोमीटर की परिधि को किया गया सिल
गोपालगंज जिले में शनिवार को आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। गोपालगंज सदर में एक ,पंचदेवरी में चार व थावे प्रखंड में तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये सभी पुरूष हैं। इसके साथ ही पूरे जिले को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
पॉजिटिव मरीजों के गांवों व उसकी तीन किलोमीटर की परिधि के एरिया को प्रशासन द्वारा कन्टेंमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है। गांव व उसके आसपास के क्षेत्र के मुख्य रास्तों को सील करा दिया गया है। सभी दुकानें बंद करा दी गयीं हैं और लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गयी है। कई प्रशासनिक अधिकारियों व काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति क्षेत्र में की गयी है। कन्टेंमेंट जोन के अंतर्गत सभी निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठान व सभी मार्गों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत होगी,न ही वे बाहर निकल सकेंगे।
वहीं अगर कोई शख्स कन्टेनमेंट जोन से बाहर आता या जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। संबंधित शख्स को अविलंब हिरासत में लेकर कारावास में डाल दिया जाएगा। इस मामले में दोनों अनुमंडलों के एसडीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा कन्टेनमेंट जोन के पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज्ड किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी जिला वैक्टर बोर्न पदाधिकारी को दी गयी है। इसके अलावा उक्त जोन के भीतर सभी परिवारों की गहन निगरानी की जाएगी। क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि व आशा कार्यकर्ता के दलों का गठन कर प्रत्येक परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराएंगे।
बता दे की गोपालगंज में अब तक कुल 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें तीन मरीज बाहरी हैं। इनमें जिले के निवासी 29 और दूसरे जिले व राज्य के तीन शख्स शामिल हैं। इसमें से 18 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। ये सभी फिलहाल होम क्वारंटाइन पर हैं। जबकि वर्तमान समय में जिले में 14 एक्टिव केस हैं। ये कोरोना मरीज जिलास्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेशन पर हैं। यहां बता दें कि जिले के भोरे प्रखंड में पांच, पंचदेवरी में आठ, थावे में चार, हथुआ में तीन, विजयीपुर, फुलवरिया व सदर में दो-दो और उचकागांव, बैकुंठपुर व मांझागढ़ प्रखंड में एक-एक मरीज मिले हैं। इसके अलावा तीन मरीज बाहरी हैं जो सूबे के दरभंगा, मधुबनी व मुंबई के निवासी हैं।