गोपालगंज: पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को हथियार समेत किया गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव के पास गंडक नहर के किनारे किसी संगीन अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक 9 एमएम ऑटोमेटिक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और एक चोरी की बाइक भी जप्त की। पुलिस ने तीनों अपराधियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कुचायकोट थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवराजपुर गांव के पास गंडक नहर के किनारे कुछ अपराधी किसी संगीन घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे हैं। मिली सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ शिवराजपुर नहर के किनारे छापेमारी की ।इस छापामारी में पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रहे तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार अपराधियों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा ब्रित गांव निवासी बीरबल यादव, बुलेट यादव और पंकज पांडे शामिल है। पुलिस द्वारा पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि गिरफ्तार अपराधी कुख्यात बंटी पाण्डेय गिरोह का सक्रिय सदस्य हैं। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि दिसंबर 2019 में कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया हाता गांव निवासी दिनेश प्रसाद की हत्या में इनकी संलिप्तता रही है। इसके अलावा वर्ष 2018 जनवरी में गोपालपुर थाना क्षेत्र के तारा नराहवा गांव निवासी शिक्षक नीलय राय की हत्या में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधियों में बीरबल यादव द्वारा कुचायकोट थाने के चौकीदार पर जानलेवा हमला कर उसकी बाइक छीनने का भी आरोप है ।कुचायकोट पुलिस गिरफ्तार तीनों अपराधियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।