अब बिहार नही आ रहा हु – ऋषि कपूर
बिहार में पूर्ण शराबबंदी पर नीतीश कैबिनेट के फैसले के बाद मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा वह अब बिहार नही आ रहे है. उन्होंने नीतीश कैबिनेट द्वारा शराबबंदी का फैसला लेने के बाद ट्वीट कर यह बातें कही.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि अवैध शराब के लिए 10 साल की सजा है और हथियार रखने के लिए सिर्फ पांच साल की सजा है. ऐसे तो बिहार में अवैध्य शराब बढेगा. उन्होंने कहा कि वह बिहार नही आने वाले है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की यह नीतीश कुमार की अदूरदर्शी कदम है. इस फैसले के बाद नीतीश को 2016 में लोगों का समर्थन कैसे मिलेगा? उन्होंने कहा कि शराबबंदी पूरी दुनिया में कहीं भी सफल नही हुआ है.
उन्होंने शराबबंदी से राज्य को होने वाले नुकसानों को गिनाते हुए लिखा कि इस फैसले के बाद बिहार को तीन हजार करोड़ का नुकसान भी होगा.
गौरतलब है कि नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को बैठक कर बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दिया है. इससे पहले एक अप्रैल से राज्य में देसी शराब पर रोक लगाई थी. राज्य में ताड़ी की खरीद बिक्री पर भी रोक लगाया था.