गोपालगंज: उत्पाद की टीम ने शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब जब्त
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर के वार्ड नंबर 1 में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।इस दौरान शराब के धंधे में शामिल तस्कर फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है। लॉक डाउन के बीच धंधेबाज शराब बनाने का काम कर रहे थे। टीम ने इस मामले में मुन्ना मॉझी एवं बुलेट मॉझी के खिलाफ उत्पाद अभिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। छापेमारी के दौरान टीम को तीस ड्रम लगभग तीन हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया। वहीं शराब बनाने का उपकरण गैस सिलेंडर एवं चुल्हा बरामद हुआ।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि बरौली के बखरौर के वार्ड नंबर 1 में शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलने के साथ ही वहां पर टीम गठित कर छापेमारी की गई। जहां से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब बरामद हुआ।