बिहार में पुर्णतः शराब बंद अब देसी शराब के साथ साथ अंग्रेजी शराब पर भी पाबन्दी !
बिहार में शराब पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी गई है. बिहार कैबिनेट ने मंगलवार की दोपहर में घोषणा किया की अब देसी शराब के साथ साथ विदेशी शराब पर भी पाबन्दी लगा दी गई है. नितीश कुमार ने कहा की किसी भी होटल या बार में शराब अब ना हीं परोसा जाएगा और ना ही उन्हें इस चीज़ के लिए लाइसेंस दिया जाएगा. कैबिनेट के इस फैसले के बाद बिहार भारत का चौथा ड्राई-स्टेट बन गया है. इससे पहले गुजरात, नागालैंड और मिज़ोरम में शराब पूरी तरह से बंद है.
नितीश के इस फैसले का बीजेपी ने भी स्वागत किया है और इस फैसले की सराहना की है. बीजेपी ने कहा की अब इसे लागु करने में सरकार की पूर्ण रूप से सहायता करेंगे.
नितीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की बिहार सरकार देसी शराब के साथ साथ सभी विदेशी ब्रांड्स पर भी पाबन्दी लगा दिया गया है. अब बिहार में किसी को भी शराब बेचने का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. सरकार ने उन सभी दुकानों को रद्द कर दिया है जिनके माध्यम से बिवरेज कॉर्पोरेशन को बिहार में विदेशी शराब बेचनी थी. इसके आलावा मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्णय लेने की मुख्य वजह बिहार के लोगों से मिल रह पूर्ण समर्थन है. हलाकि नितीश ने कहा की आर्मी कैंटीनो में शराब बेचीं जाएगी. नितीश ने मिडिया से भी इस मुहीम में सहयोग की अपील की है.
नितीश ने कहा की ताड़ी के बारे में हमने कोई नया फैसला नहीं किया है. इसको ले कर 1991 का फैसला लागु होगा. उस फैसले के मुदाबिक ताड़ी की दुकाने कुछ स्थानों पर प्रतिबंधित है.