गोपालगंज के फुलवरिया में दो बाइक लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंपा
गोपालगंज के फुलवरिया थाने के श्रीपुर ओपी अंतर्गत राजपुर गांव में रविबार की देर शाम मजिरवा श्रीपुर मुख्य पथ पर एक बाइक पर सवार तीन कि संख्या में बाइक लूट की घटना का अंजाम दे रहे दो लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़कर काफी धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। वहीं एक बाइक लुटेरा भागने मे सफल रहा। पकडे गए दोनों लुटेरे कटेयां थाना क्षेत्र के महंथवा गांव के निवासी बताए गए हैं। जिसके निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र के गांव में छापेमारी कर चोरी व लूट की तीन बाइक अबतक बरामद कर लिया है।
इसकी जानकारी देते हुए छापेमारी दल का नेतृत्वकर्ता ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया पुलिस द्वारा टीम का गठन कर छापेमारी जारी रखा गया है। साथ ही घटना में शामिल गिरफ्तार किए गए लुटेरों के अन्य साथियो व सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने गिरफ्तार लुटेरों का नाम पता बताने से इंकार कर दिया। ओपी अध्यक्ष के अनुसार नाम बताने से गिरफ्तारी में करने में बाधा उत्पन्न हो सकती है।