गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड में 17वें दिन भी नियोजित शिक्षकों ने दिया धरना, निकाली वेदना मार्च
गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के सामने हड़ताल के 17वें दिन नियोजित शिक्षकों द्वारा बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे। इस दौरान धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नियोजित शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधान परिषद के सदन में नियोजित शिक्षकों के लिए दिए गए वक्तव्य के विरुद्ध जमकर नाराजगी व्यक्त किया गया।
इस दौरान प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष निरज सिंह ने कहा कि जब तक सरकार शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान तथा राज्य कर्मी का दर्जा सहित 11 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी जारी रहेगी। शिक्षक सरकार के किसी भी हथकंडे से दबाव में आने वाले नहीं हैं। हड़ताल अनवरत जारी रहेगी। इस दौरान शिक्षकों द्वारा समान काम समान वेतन को लेकर जमकर नारेबाजी भी की गई। शिक्षकों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ वेदना मार्च निकाली। जिसमें शिक्षकों ने बीआरसी, प्रखंड मुख्यालय, दिघवा दुबौली बाजार सहित, बैकुंठपुर थाना रोड, ब्लॉक रोड, डाकबंगला रोड सहित मुख्य मार्ग की परिक्रमा की। प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित धरना व वेदना मार्च के माध्यम से शिक्षकों ने राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। शिक्षकों ने चेतावनी दिया कि जब तक उनकी मांगें सरकार पूरी नहीं करती है तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही वे सभी शिक्षा कार्यक्रमों एवं सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे।
बैठक में पंकज कुंवर, अरूण कुमार सिंह, बीरेन्द्र यादव, ललन राम, अमन कुमार शर्मा, दिनेश रजक, दीपक यादव, विद्या भूषण कुमार, शशिभूषण यादव, , कृष्णा राम, दिनेश प्रसाद, शंकर दयाल सिंह, खालीद हुसैन, विजय भास्कर, अलका कुमारी, अरबिंद सिंह, सीमा कुमारी, नीतू कुमारी, वंदना कुमारी, संगीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों की मौजूदगी थी।