गोपालगंज

गोपालगंज: भूमिहीनों को मिलेगा जमीन खरीदने की राशि, भूमिहीन लाभुकों को चिन्हित करने का निर्देश

गोपालगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रतीक्षा सूची के भूमिहीन परिवार वालों को मुख्यमंत्री वास क्रय स्थल योजना से जमीन खरीदने के लिए साठ हजार रुपया की राशि मुहैया करवाई जाएगी। वैसे परिवारों की सूची अविलम्ब दी जाय। इसमें लापरवाही बरतने वाले आवास सहायकों पर सख्त करवाई की जाएगी। उक्त बातें कुचायकोट प्रखण्ड मुख्यालय पर आयोजित ग्रामीण आवास सहायकों के साथ बैठक करते हुए बीडीओ दीप चंद्र जोशी ने कहा। इन्होंने भूमिहीन परिवारों की सूची देने का निर्देश दिया।

वही बैठक में इंदिरा आवास योजना की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने कहा कि योजना में शामिल सभी लाभुकों के आवासों की जांच की जाय। साथ ही जो लाभुका पैसा लेकर अबतक मकान पूर्ण नहीं किया हो उसपर नीलम पत्र वाद की करवाई प्रारम्भ करने का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। वही लेखा सहायक रमेश कुमार को पंजी संधारण करने का निर्देश देते हुए कहा कि पंजी का अधतन होना चाहिए। वही प्रधानमंत्री आवास योजना के वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2019-20 की समीक्षा के दौरान बीडीओ ने कहा कि नियमित रूप से लाभुकों से संपर्क स्थापित कर 30 मार्च तक हर हाल में योजना को पूर्ण कर ली जानी चाहिए। वही नया लक्ष्य की समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने दो दिन का समय प्रतीक्षा सूची जांच के लिए दिया। इसके बाद तीन दिनों में नया लक्ष्य के लिए पंजीकृत करने का निर्देश कार्यपालक सहायक धर्मेंद्र कुमार, औरंगजेब आलम, इंद्रजीत प्रसाद को दिया।

इस मौके पर आवास पर्वेक्षक अमिताभ कुमार सिंह, लेखा सहायक रमेश कुमार, राहुल कुमार सिंह, अल्ताभ हुसैन, शशि भूषण प्रसाद, अजित कुमार सिंह, संदीप कुमार मिश्र, प्रकाश कुमार सिंह, इश्तेयाक अहमद, कंचन कुमार सिंह, कुंदन कुमार आदि सहित सभी आवास सहायक आदि थे।

.

One thought on “गोपालगंज: भूमिहीनों को मिलेगा जमीन खरीदने की राशि, भूमिहीन लाभुकों को चिन्हित करने का निर्देश

  • Kamlesh kumar

    Jo mukhiya paisa le ke pas karte unke liye bichar kare sarkar 60ke 30 to kamin chahiye video sahab to pas kar diye hai enaka bhi kamai hoga

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!