गोपालगंज: मंदिर में लगे मां भवानी के शेर को किया छतिग्रस्त, पुजारी को जान से मारने की धमकी
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के पाखोपाली में निर्मित प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर में आदिशक्ति शेरावाली के लिए बनाए गए दो शेरों को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं मंदिर के पुजारी को जान से मारने की धमकी भरा लेख दीवाल पर लिखा गया है। घटना के बाद से पुजारी के परिवार के अंदर दहशत व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव निवासी हरिलाल यादव उर्फ बाल्टी बाबा के द्वारा अपने जमीन में ही पंचमुखी हनुमान मंदिर, भैरव मंदिर, माई आदि शक्ति दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया गया है। जहां पर वह खुद ही पुजारी के रूप रहकर मंदिर की व्यवस्था की देखरेख करते हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात मंदिर परिसर में बाल्टी बाबा के देखरेख में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रशासन के आदेश पर लाउडस्पीकर बजाया गया था। वहीं अगले दिन शुक्रवार के दिन भी मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के पश्चात मंदिर में संध्या पूजा पाठ करने के बाद मंदिर के स बाल्टी बाबा पाखोपाली स्थित अपने घर चले गए। इसी दौरान देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के बाहर बने शेरों के पूछ को तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया गया है। वहीं दीवाल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर पुजारी बाल्टी बाबा के विरुद्ध आपशब्द लिखते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। घटना के बाद से जहां एक तरफ क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। वहीं पुजारी के परिजनों में दहशत व्याप्त है। सूचना मिलने पर दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार के द्वारा जांच पड़ताल किया गया वहींजानेउ में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस मामले में सनहा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
.