गोपालगंज

गोपालगंज में देर रात कूड़े का उठाव करने आये नगरपरिषद के कर्मियो को सफाई कर्मियो ने खदेड़ा

गोपालगंज जिला मुख्यालय में गंदगी की अंबार है। नगर परिषद के सफाई कर्मी पिछले 18 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसके वजह से शहर की सफाई व्यवस्था का हाल बुरा है। पुरे शहर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है। शहर की मुख्य सड़कों के साथ गली-मुहल्लों की गलियां कूड़े से पटी पड़ी है। इनकी दुर्गंध के बीच लोगों का जीना मुहाल है। इसी बिच मंगलवार की देर रात नगर परिषद चेयरमैन अपने कर्मियों और कूड़े उठाने वाले गाडियों के साथ सडको के साफ़-सफाई के लिए शहर में पहुँचे। नगर परिषद् के कर्मी अभी शहर के मौनीया चौक पर सफाई का काम शुरू ही किया था तब तक इसकी भनक हड़ताल पर गए सफाई कर्मियों को मिल गई देखते ही देखते सफाई कर्मियों का हुजूम मौनीया चौक पर इकट्ठा हो गया और कूड़ा उठाव कर रहे नगर परिषद के चेयरमैन और कर्मियो से धक्कामुक्की कर सभी को खदेड़ दिया। साथ ही सफाई कर्मियो ने कुछ गाड़ियों का सीसा तोड़कर क्षतिग्रस्त भी कर दिया।

मजदूर नेता अजात शत्रु ने बताया की पुलिस और नगर परिषद हथियार और लाठी के बल पर आधी रात में सफाई का काम कराने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने इस पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने जिला प्रशाशन पर आरोप लगाते हुए कहाँ की सफाई कर्मी पिछले 18 दिनों से हड़ताल पर है। लेकिन आज तक कोई उनसे पूछने नहीं आया की वो क्यों हडताल पर है। उन्होंने कहा की अब मजदूर अपने अधिकारों का हनन नहीं कर सकते है। इसके लिए उन्हें अपने प्राणों की आहुति ही क्यों ना देनी पड़े वो पीछे नहीं हटेंगे।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!