गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने एक आलू लदे ट्रक में छुपा कर ले जाए जा रहे मवेशी किया जब्त
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस को उस वक्त एक बरी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन जांच के दौरान एक ट्रक में आलू के बोरों के नीचे छुपा कर ले जाए जा रहे एक दर्जन पशुओ को बरामद किया। पुलिस ने ट्रक ड्राईवर समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है की कुचायकोट थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक आलू की बोरी लगे संदिग्ध ट्रक को रोककर जब पुलिस ने तलाशी लिया तब ट्रक में एक छत बनाकर उसके ऊपर आलू के बोरों को लादा गया था। जबकि नीचे पशुओ को छुपाकर रखा गया था। ट्रक में लदे पशुओं में कई की स्थिति बेहद खराब थी। पुलिस ने ट्रक से पशुओं को उतरवा कर पशु चिकित्सालय में उनका इलाज कराया। पुलिस ने ट्रक चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि उन पशुओं को उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था और इन्हें गुवाहाटी पहुंचाना था। पुलिस तस्करों के द्वारा लिए गए ब्यान के आधार पर आगे की कारवाई में जुट गयी है।