गोपालगंज के 10 प्रखंडों में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की तृतीय चक्र का हुआ शुभारंभ
गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के बलवान रायमल मुसहरटोला में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान तीसरे चरण की शुरूआत हुई। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शक्ति कुमार सिंह ने बच्चों को दवा पीलाकर व फीता काटकर अभियान की शुरूआत की।
इस मौके पर उन्होने कहा कि बिमारियों के खिलाफ संपूर्ण टीकाकरण सुरक्षा कवच है। बच्चों को बिमारियों से बचाने के लिए टीका लगाना बेहद जरूरी है। संपूर्ण टीकाकरण से ही स्वस्थ बचपन की शुरूआत होगी। बच्चें स्वस्थ रहेंगे तभी बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। बच्चें ही देश के भविष्य है। उन्होने कहा कि यह अभियान विशेष रूप से वैसे बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए है, जिनका नियमित टीकाकरण पूर्ण नहीं हुआ हैं या फिर एक भी टीका नहीं लगा है। जिले में 1689 बच्चे व 215 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जायेगा।
यूनिसेफ के एसएमसी रूबी कुमारी ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का दूसरा चरण जिले के दस प्रखंडों में चलाया जाएगा। इसके लिए इन प्रखंडों में कुल 223 स्थलों का चयन किया गया है। जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा। एसएमसी रूबी कुमारी ने बताया कि जिले के छह ऐसे प्रखंडों को चिन्हित किया गया है जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। जिसमें बैकुंठपुर, बरौली, भोरे, विजयीपुर, गोपालगंज सदर, गोपालगंज शहरी, कुचायकोट, पंचदेवरी, सिधवलिया तथा उचकागांव शामिल है। जहां पर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरूआत की गयी है।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम लखन चौधरी, यूनिसेफ के एसएमसी रूबी कुमारी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ विजय साहू, यूएनडीपी के भीसीसीएम नीरज गुप्ता, बीएचएम अजीत कुमार,बीएमसी मुकेश कुमार, अनिता कुमारी, अवनिश कुमार, सुबोध कुमार मौजूद थे।