डॉक्टर के फ्लैट में चल रहा था चकला घर, चार लड़कियों समेत दो युवक गिरफ्तार
राजधानी में आए दिन सेक्स रैकेट का उद्भेदन हो रहा है। इसी की कड़ी में गुरुवार को एक डॉक्टर के फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का पता चला। पुलिस ने वहां से दो युवकों को चार लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। पुलिस ने रैकेट की संचालिका को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मकान मालिक डॉक्टर पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उसके फ्लैट को भी जब्त किया जाएगा।
एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर पुलिस ने ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत अगमकुआं टीवी टावर के नजदीक लिली विल्ला अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापेमारी की। फ्लैट छपरा के मढ़ौरा में निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉ. आलोक बिहारी शरण का है। छापेमारी में पुलिस ने दो युवकों को चार लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। इस बीच एक युवक फरार हो गया।
पुलिस ने रैकेट चलाने वाली महिला औरंगाबाद की सोनी वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। सोनी ने डॉक्टर से 10 हजार रुपये के किराये पर मकान लिया था। फलित से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए। इनमें 20 पैकेट कंडोम, पांच पैकेट शक्तिवर्धक दवाइयां, पांच बोतल शराब, कामोत्तेजक पदार्थ व सिगरेट शामिल हैं।
गिरफ्तार युवतियों ने पुलिस को बताया कि ग्राहकों से 1500 रुपये लिए जाते थे, जबकि उन्हें 700 रुपये मिलते थे। संचालिका यहां शराब की भी व्यवस्था के लिए मनमानी राशि वसूलती थी। वह बाहर से नाबालिग लड़कियों को पटना में पैसा कमाने के लिए लाती थी। गिरफ्तार युवतियों में नालंदा व औरंगाबाद की एक-एक हैं, जबकि पटना की दो हैं। सभी की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच है।
गिरफ्तार युवकों में छपरा के खैरा निवासी विनोद मांझी वर्तमान में एक्जीविशन रोड, पटना तथा औरंगाबाद के विकास कुमार वर्तमान में राजेंद्र नगर, पटना शामिल हैं।
इस मामले में एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि मकान मालिक के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की जा रही है। फ्लैट में सेक्स रैकेट चलाए जाने के कारण फ्लैट को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।