गोपालगंज: स्कूल की छत पर खेलने के दौरान छात्रा छत से नीचे जा गिरी, स्थिति नाज़ुक, गोरखपुर रेफर
गोपालगंज के थावे में अमैठी खूर्द गांव के उत्क्रमित मध्य स्कूल की छत पर खेलने के दौरान छात्रा छत से नीचे गिर गयी। छात्रा छत से गिरते ही बेहोश हो गयी। आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों द्वारा बेहोशी की हालत में छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने छात्रा का स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया जाता है की थावे थाना क्षेत्र के कविलासपुर गांव निवासी नूर आलम की पुत्री सकीना खातून हमेशा की तरह आज बुधवार को भी अमेठी गांव के उत्क्रमित स्कूल में पढ़ने गई। दोपहर में सकीना अपने क्लास की अन्य छात्राओं के साथ स्कूल की छत पर जा कर खेलने लगी। खेलने के दौरान ही छात्रा अचानक स्कूल की छत से नीचे गिर पड़ी। छात्रा के छत से नीचे गिरने की वह बेहोश हो गयी। छात्रा के निचे गिरने की खबर मिलने के बाद स्कूल के शिक्षकों ने छात्रा को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया और साथ ही साथ इस बात की सूचना छात्रा के परिवार के लोगों की भी दी। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल छात्रा की हालत गंभीर देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।